Skip to main content

Posts

101 Chatgpt prompts for creative writing

Chat GPT help you to get a better article for your blog or website. If we give the command to chat GPT then the result of chat GPT may be the result of chat GPT, maybe not according to us. so to get better result use a right sign on chatgpt to get better result on chatGPT use a right signal you will get better response from chatGPT.  Here we give you 101 Prompts for ChatGPT (GPT4):   "Can you give me some creative writing idea to get started on a new project?" "What are some tips for developing characters in creative writing?" "How do you approach the revision process in creative writing?" "What are some techniques for building tension and suspense in creative writing?" "Can you suggest some effective ways to overcome writer's block in creative writing?" "What are some common pitfalls to avoid in creative writing?" "What are some ways to make dialogue sound more natural in creative writing?" "Can you give me
 

क्या आप बता सकते हो कि हनुमान जी के जीवन की एकमात्र हार किस युद्ध में हुई थी ?

श्री देव्यापराध क्षमापन स्तोत्रं ॥

  माँ दुर्गा की पूजा समाप्ति पर करें ये स्तुति, तथा पूजा में हुई त्रुटि के अपराध से मुक्ति पाएँ। श्री देव्यापराध क्षमापन स्तोत्रं ॥ न मन्त्रं नो यन्त्रं तदपि च न जाने स्तुतिमहो न चाह्वानं ध्यानं तदपि च न जाने स्तुतिकथा: । न जाने मुद्रास्ते तदपि च न जाने विलपनं परं जाने मातस्त्वदनुसरणं क्लेशहरणम् ॥ 1 ॥ विधेरज्ञानेन द्रविणविरहेणालसतया विधेयाशक्यत्वात्तव चरणयोर्या च्युतिरभूत् । तदेतत्क्षन्तव्यं जननि सकलोद्धारिणि शिवे कुपुत्रो जायेत क्वचिदपि कुमाता न भवति ॥ 2 ॥ पृथिव्यां पुत्रास्ते जननि बहव: सन्ति सरला: परं तेषां मध्ये विरलतरलोSहं तव सुत: । मदीयोSयं त्याग: समुचितमिदं नो तव शिवे कुपुत्रो जायेत क्वचिदपि कुमाता न भवति ॥ 3 ॥ जगन्मातर्मातस्तव चरणसेवा न रचिता न वा दत्तं देवि द्रविणमपि भूयस्तव मया । तथापि त्वं स्नेहं मयि निरुपमं यत्प्रकुरुषे कुपुत्रो जायेत क्वचिदपि कुमाता न भवति ॥ 4 ॥ परित्यक्ता देवा विविधविधिसेवाकुलतया मया पंचाशीतेरधिकमपनीते तु वयसि । इदानीं चेन्मातस्तव यदि कृपा नापि भविता निरालम्बो लम्बोदरजननि कं यामि शरणम् ॥ 5 ॥ श्वपाको जल्पाको भवति मधुपाकोपमगिरा निरातंको रंको विहरति चिरं कोटि

जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा। Jai Ganesh Jai Ganesh Deva Lyrics in hindi

जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा। माता जाकी पार्वती पिता महादेवा॥ जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा !! एकदन्त दयावन्त चारभुजाधारी। माथे पर तिलक सोहे मूसे की सवारी॥ जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा। माता जाकी पार्वती पिता महादेवा॥ अंधन को आंख देत, कोढ़िन को काया, बांझन को पुत्र देत, निर्धन को माया। जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा! माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा। हार चढ़े, फूल चढ़े और चढ़े मेवा। लड्डुअन का भोग लगे सन्त करें सेवा॥ जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा। माता जाकी पार्वती पिता महादेवा॥ दीनन की लाज रखो, शंभु सुतकारी। कामना को पूर्ण करो जाऊं बलिहारी॥ जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा! माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा। 

Om Jai Lakshmi Mata Aarti Lyrics in hindi| Laxmi Mata Aarti

ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता । तुमको निशिदिन सेवत, हरि विष्णु विधाता ॥ ॐ जय लक्ष्मी माता ॥ उमा, रमा, ब्रह्माणी, तुम ही जग-माता । सूर्य-चन्द्रमा ध्यावत, नारद ऋषि गाता ॥ ॐ जय लक्ष्मी माता ॥ दुर्गा रुप निरंजनी, सुख सम्पत्ति दाता । जो कोई तुमको ध्यावत, ऋद्धि-सिद्धि धन पाता ॥ ॐ जय लक्ष्मी माता ॥ तुम पाताल-निवासिनि, तुम ही शुभदाता । कर्म-प्रभाव-प्रकाशिनी, भवनिधि की त्राता ॥ ॐ जय लक्ष्मी माता ॥ जिस घर में तुम रहतीं, सब सद्गुण आता । सब सम्भव हो जाता, मन नहीं घबराता ॥ ॐ जय लक्ष्मी माता ॥ तुम बिन यज्ञ न होते, वस्त्र न कोई पाता । खान-पान का वैभव, सब तुमसे आता ॥ ॐ जय लक्ष्मी माता ॥ शुभ-गुण मन्दिर सुन्दर, क्षीरोदधि-जाता । रत्न चतुर्दश तुम बिन, कोई नहीं पाता ॥ ॐ जय लक्ष्मी माता ॥ महालक्ष्मी जी की आरती, जो कोई जन गाता । उर आनन्द समाता, पाप उतर जाता ॥ ॐ जय लक्ष्मी माता ॥

Aarti kunj bihari ki lyrics in hindi - आरती कुंजबिहारी की, श्री गिरिधर कृष्णमुरारी की

aarti kunj bihari ki lyrics in hindi ,   आरती कुंजबिहारी की, श्री गिरिधर कृष्णमुरारी की ॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐ आरती कुंजबिहारी की, श्री गिरिधर कृष्णमुरारी की गले में बैजंती माला, बजावै मुरली मधुर बाला। श्रवण में कुण्डल झलकाला, नंद के आनंद नंदलाला। गगन सम अंग कांति काली, राधिका चमक रही आली। लतन में ठाढ़े बनमाली; भ्रमर सी अलक, कस्तूरी तिलक, चंद्र सी झलक; ललित छवि श्यामा प्यारी की॥ श्री गिरिधर कृष्णमुरारी की॥ आरती कुंजबिहारी की, श्री गिरिधर कृष्णमुरारी की॥ कनकमय मोर मुकुट बिलसै, देवता दरसन को तरसैं। गगन सों सुमन रासि बरसै; बजे मुरचंग, मधुर मिरदंग, ग्वालिन संग; अतुल रति गोप कुमारी की॥ श्री गिरिधर कृष्णमुरारी की॥ आरती कुंजबिहारी की, श्री गिरिधर कृष्णमुरारी की॥ जहां ते प्रकट भई गंगा, कलुष कलि हारिणि श्रीगंगा। स्मरन ते होत मोह भंगा; बसी सिव सीस, जटा के बीच, हरै अघ कीच; चरन छवि श्रीबनवारी की॥ श्री गिरिधर कृष्णमुरारी की॥ आरती कुंजबिहारी की, श्री गिरिधर कृष्णमुरारी की॥ चमकती उज्ज्वल तट रेनू, बज रही वृंदावन बेनू। चहुं दिसि गोपि ग्वाल धेनू; हंसत मृदु मंद,चांदनी चंद, कटत भव फंद; टे

om jai jagdish aarti lyrics ॐ जय जगदीश हरे , स्वामी जय जगदीश हरे

भगवान् विष्णु की आरती ॐ जय जगदीश हरे  , स्वामी जय जगदीश हरे om jai jagdish aarti lyrics  आरती संग्रह से ली गयी भगवान् विष्णु की आरती  ,  aarti om jai jagdish lyrics  Om Jai Jagdish Hare (ओम जय जगदीश हरे) Song by Anuradha Paudwal ॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐ ॐजय जगदीश हरे ,  स्वामी जय जगदीश हरे भक्त जनों के संकट, दास जनों के संकट क्षण में दूर करे ओम जय जगदीश हरे ॐ जय जगदीश हरे स्वामी जय जगदीश हरे भक्त ज़नो के संकट, दास ज़नो के संकट क्षण में दूर करे ओम जय जगदीश हरे जो ध्यावे फल पावे, दुःख बिन से मन का स्वामी दुख बिन से मन का सुख सम्पति घर आवे सुख सम्पति घर आवे कष्ट मिटे तन का ओम जय जगदीश हरे मात पिता तुम मेरे शरण करो गहूं किसकी स्वामी शरण गहूं किसकी तुम बिन और ना दूजा तुम बिन और ना दूजा आस करूँ जिसकी ओम जय जगदीश हरे तुम पूरण, परमात्मा तुम अंतरियामी स्वामी तुम अंतरियामी पार ब्रह्म परमेश्वर पार ब्रह्म परमेश्वर तुम सबके स्वामी ओम जय जगदीश हरे तुम करुणा के सागर तुम पालन करता स्वामी पालन करता मैं मूरख खलकामी मैं सेव

6 प्रिंसिपल जिनके आधार पर गूगल सर्च इंजन में रैंकिंग बढती है

आप में से अधिकतर लोगों ने  Facebook  Groups या SEO Agency से सुना होगा की गूगल में अपडेट आया है जिससे की आपको लगता है कि हमारी वेबसाइट की रैंकिंग पर असर पड़ेगा | गूगल पर वेबसाइट को रैंक कैसे करें कई बार google सर्च इंजन में हुए बदलाव को अपने ब्लॉग के माध्यम से वेबमास्टरों को बताता है. लेकिन जो लोग गूगल के ब्लॉग को रेगुलर रीड नहीं करते हैं उन्हें इसके बारे में पता नही चल पाता है . हालाँकि google में जितने भी बदलाव होते हैं , वे सभी कुछ प्रिंसिपल पर आधारित होते हैं जिनके बारे में अगर हम जान लें तो हमें अपनी वेबसाइट को रैंक करने में काफी मदद मिलेगी.  google इसके लिए कई इवेंट आयोजित करता है जिसमे उनकी टीम सर्च इंजन के बारे मैं बताती है. मैं हाल ही में google के वेबमास्टर इवेंट में शामिल हुआ. जो delhi में आयोजित किया गया था. जिसमे टीम google से सर्च इंजन बेसिक्स और Adsense टीम द्वरा उनके कुछ बेसिक प्रिंसिपल के बारे में बताया गया की कैसे google की शुरुआत हुई थी , कैसे कैसे गूगल ने वर्ल्डवाइड अपने आप को विकसित किया और गूगल के फ्यूचर प्लान्स क्या क्या है . ये पोस्ट मैं गूगल

जानिए क्या है LIC | lic के बारे में पूरी जानकारी | एलआईसी के लोकप्रिय प्लान

दोस्तों आपने life insurance के बारे में तो सुना होगा , ये एक प्रकार का बांड होता है जिसमे insurance कंपनी विभिन्न प्लान्स के आधार पर आपको सुविधाएँ प्रदान करती है | LIC ( Life insurance corporation of india ) भी एक प्रकार की insurance कंपनी है , जो insurance के फील्ड में सबसे अधिक लोकप्रिय और विश्वशनीय कंपनी है| LIC अपने  विभिन्न प्लान्स के आधार पर आपको अपने अनुसार जीवन बीमा चुनने का अवसर देती है | लोकल भाषा में इसे भारतीय जीवन भीमा निगम कहते है | वैसे हिंदी में इसका मतलब भी यही होता है | भारत में अधिकतर लोग हिंदी भाषा में पत्र व्यवहार करते है इसलिए यहाँ  इसे भारतीय जीवन बीमा निगम से जाना जाता है | इसके अतिरिक्त lic की short form  यानी lic भी लोगो के बीच प्रचलित है | कई लोग lic और भारतीय जीवन बीमा निगम को अलग अलग कंपनी मानते है जबकि इनमे अंतर केवल इतना है , एक short form है औए दूसरा हिंदी नाम | ये तो थी lic के बारे में कुछ बाते अब हम विस्तार से देखते है lic के बारे में LIC ( Life insurance corporation of india ) : भारतीय जीवन बीमा निगम (lic) की स्थापना 1 सितम्बर 1956 को भ

खाना खाने के बाद प्लेट भी खा सकेंगे

खाना खाने के बाद प्लेट भी खा सकेंगे  खाना खाने के प्लेट धोकर रखने की प्रथा तो बहुत समय से चली आ रही है , लेकिन क्या आपने कहीं देखा है जहाँ खाना खाने के बाद प्लेट को धोने के बजाय सीधे खा सकते है , जी हाँ इस पोस्ट में हम इसी के बारे में बात करेंगे कि वह कोण सी प्लेट है जिसे आप खा सकते है | ये कोई साधारण प्लेट नहीं है इसे इस तरह बनाया गया है ताकि आप इसे ओवन में रखकर खाना गर्म भी कर सकते है | दरअसल प्लास्टिक से लगातार बढ़ते हुए कचरे से पर्यावरण को होने वाले नुकसान को कम करने के लिए कई कंपनियों ने इस पर रिसर्च करके ये प्रोडक्ट बनाया है | इनमे लगभग कई प्रकार के खाद्य पदार्थो का स्तेमाल किया जाता है | गेंहू के भूसे से बनी प्लेट : गेंहू के भूसी से बनी प्लेट को सबसे पहले पोलेंड के एक किसान जर्जी वैसोकी ने बनाया था | इसके अतिरिक्त इंडोनेशियाई कंपनी इवोवेयर समुद्री शैवाल  से बर्गर को लपेटने वाले पेपर और कॉफ़ी के कप बनती है | आलू के स्टार्च से बने पैकेट : फ्रांसिसी कम्पनी ‘ डू इट ’ आलू के स्टार्च से प्लेट और पैकेट बनती है , ये प्लेट और पैकेट खाने में बहुत ही कुरकुरे और देखने म

google ke 29 cool tricks

Google  ek aisa search engine hai jaha par lagbhag har cheej ke bare me janakary hoti hai. aiye jante hai google ki kuchh cool tricks , jinse ap google ko aur bhi intrested bana sakte ho-

Ghar ko wifi zone me change kaise kare

Ghar ko wifi zone me change kaise kare    Ghar me agar ek se jyada user ko internet chalana hai to iske lie sabse pahle ghar ko wifi zone me change karna hoga. bade-bade offices me to sabhi ko internet access karane ke lie it department alag se hota hai lekin ghar agar koi it ka jankar nahi hai to ye kaam thoda mushkil ho jata hai iske lie wifi ke baare me thoda bahut jankari honi jaruri hai .     Ghar me wifi zone kyo jarury hai basic jankary :sabse pahle baat aati hai ki ghar ke sabhi users ko internet mil sake, internet ki problem solve hone ke baad baat aati hai ki sabhi ko jaruri speed alote  ho sake. Agar apko iske baare me jankary ho jaye to apki aadhi problem solve ho jayegi.     Router ya Hotspot ko set kaise kare: Router ko aisi jagah par rakhe, jaha se sabhi ko jarury speed mil sake. ghar ke kamro ke baach walls bhi hoti hai halanki wifi ke signal wall ko bhi Penetrate karke chali jati hai. lekin wall ke karan signal weak ho jate hai, or internet ki speed slow ho

kaise kaam karta he Fingerprint scanner

dosto ajkal apne dekha hoga ki har kisi ke phone me ya kisi office me fingerprint scanner ka use kia jata he. akhir kya hota he fingerprint scanner or yah kaam kaise karte he isi ke baare me mene is post me detail me bataye he. sabse pahle baat aati he fingerprint scanner kya hota he -