आप में से अधिकतर लोगों ने Facebook Groups या SEO Agency से सुना होगा की गूगल में अपडेट आया है जिससे की आपको लगता है कि हमारी वेबसाइट की रैंकिंग पर असर पड़ेगा | गूगल पर वेबसाइट को रैंक कैसे करें कई बार google सर्च इंजन में हुए बदलाव को अपने ब्लॉग के माध्यम से वेबमास्टरों को बताता है. लेकिन जो लोग गूगल के ब्लॉग को रेगुलर रीड नहीं करते हैं उन्हें इसके बारे में पता नही चल पाता है . हालाँकि google में जितने भी बदलाव होते हैं , वे सभी कुछ प्रिंसिपल पर आधारित होते हैं जिनके बारे में अगर हम जान लें तो हमें अपनी वेबसाइट को रैंक करने में काफी मदद मिलेगी. google इसके लिए कई इवेंट आयोजित करता है जिसमे उनकी टीम सर्च इंजन के बारे मैं बताती है. मैं हाल ही में google के वेबमास्टर इवेंट में शामिल हुआ. जो delhi में आयोजित किया गया था. जिसमे टीम google से सर्च इंजन बेसिक्स और Adsense टीम द्वरा उनके कुछ बेसिक प्रिंसिपल के बारे में बताया गया की कैसे google की शुरुआत हुई थी , कैसे कैसे गूगल ने वर्ल्डवाइड अपने आप को विकसित किया और गूगल के फ्यूचर प्लान्स क्या क्या...