Skip to main content

Om Jai Lakshmi Mata Aarti Lyrics in hindi| Laxmi Mata Aarti

तुमको निशिदिन सेवत, हरि विष्णु विधाता ॥
ॐ जय लक्ष्मी माता ॥

उमा, रमा, ब्रह्माणी, तुम ही जग-माता ।
सूर्य-चन्द्रमा ध्यावत, नारद ऋषि गाता ॥
ॐ जय लक्ष्मी माता ॥

दुर्गा रुप निरंजनी, सुख सम्पत्ति दाता ।
जो कोई तुमको ध्यावत, ऋद्धि-सिद्धि धन पाता ॥
ॐ जय लक्ष्मी माता ॥

तुम पाताल-निवासिनि, तुम ही शुभदाता ।
कर्म-प्रभाव-प्रकाशिनी, भवनिधि की त्राता ॥
ॐ जय लक्ष्मी माता ॥

जिस घर में तुम रहतीं, सब सद्गुण आता ।
सब सम्भव हो जाता, मन नहीं घबराता ॥
ॐ जय लक्ष्मी माता ॥

तुम बिन यज्ञ न होते, वस्त्र न कोई पाता ।
खान-पान का वैभव, सब तुमसे आता ॥
ॐ जय लक्ष्मी माता ॥

शुभ-गुण मन्दिर सुन्दर, क्षीरोदधि-जाता ।
रत्न चतुर्दश तुम बिन, कोई नहीं पाता ॥
ॐ जय लक्ष्मी माता ॥

महालक्ष्मी जी की आरती, जो कोई जन गाता ।
उर आनन्द समाता, पाप उतर जाता ॥
ॐ जय लक्ष्मी माता ॥

Comments

Popular posts from this blog

जानिए क्या है LIC | lic के बारे में पूरी जानकारी | एलआईसी के लोकप्रिय प्लान

दोस्तों आपने life insurance के बारे में तो सुना होगा , ये एक प्रकार का बांड होता है जिसमे insurance कंपनी विभिन्न प्लान्स के आधार पर आपको सुविधाएँ प्रदान करती है | LIC ( Life insurance corporation of india ) भी एक प्रकार की insurance कंपनी है , जो insurance के फील्ड में सबसे अधिक लोकप्रिय और विश्वशनीय कंपनी है| LIC अपने  विभिन्न प्लान्स के आधार पर आपको अपने अनुसार जीवन बीमा चुनने का अवसर देती है | लोकल भाषा में इसे भारतीय जीवन भीमा निगम कहते है | वैसे हिंदी में इसका मतलब भी यही होता है | भारत में अधिकतर लोग हिंदी भाषा में पत्र व्यवहार करते है इसलिए यहाँ  इसे भारतीय जीवन बीमा निगम से जाना जाता है | इसके अतिरिक्त lic की short form  यानी lic भी लोगो के बीच प्रचलित है | कई लोग lic और भारतीय जीवन बीमा निगम को अलग अलग कंपनी मानते है जबकि इनमे अंतर केवल इतना है , एक short form है औए दूसरा हिंदी नाम | ये तो थी lic के बारे में कुछ बाते अब हम विस्तार से देखते है lic के बारे में LIC ( Life insurance corporation of india ) : भारतीय जीवन बीमा निगम (lic) की स्थापना 1 सित...

क्या आप बता सकते हो कि हनुमान जी के जीवन की एकमात्र हार किस युद्ध में हुई थी ?

google ke 29 cool tricks

Google  ek aisa search engine hai jaha par lagbhag har cheej ke bare me janakary hoti hai. aiye jante hai google ki kuchh cool tricks , jinse ap google ko aur bhi intrested bana sakte ho-